नाइक ने किया पर्वतारोहण अभियान दल को झंडी दिखाकर रवाना

नईदिल्ली,06 अगस्त (आरएनएस)। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने नई दिल्ली में मंगलवार को रूस स्थित माउंट एल्ब्रुस पर चढऩे के लिए दार्जिलिंग स्थित हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान (एचएमआई) के एक अभियान दल को झंडी दिखाकर रवाना किया।
एचएमआई के प्रिंसिपल ग्रुप कैप्टन जयकिशन की अगुवाई में 8 प्रोफेशनल पर्वतारोहियों के अभियान दल ने 15 अगस्त को यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को फतह करने और 73वें स्वतंत्रता दिवस पर इस पर्वत पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की योजना बनाई है।
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को ‘योगÓ की अहमियत से अवगत कराने के लिए यह अभियान दल माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर विभिन्न तरह के ‘आसनोंÓ का प्रदर्शन भी करेगा।
रक्षा राज्य मंत्री ने उपर्युक्त चोटी को सफलतापूर्वक फतह करने के लिए अभियान दल को अपनी शुभकामनाएं दीं।
एचएमआई के निदेशक रामाश्रय शर्मा और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »