देश में तीन लाख के नजदीक कोरोना मरीज
0-अब तक देशभर में 8511 लोगों की संक्रमण से हुई मौत
नई दिल्ली ,12 जून (आरएनएस)। देश में पहली बार चौबीस घंटों में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले 11 हजार के पार पहुंच गए हैं और संक्रमण के कुल मामले 2,98,482 हो गए हैं जबकि एक दिन में कुल संक्रमित लोगों में से सबसे अधिक 409 संक्रमित लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 8511 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को शाम तक पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11903 नये मामले सामने आए। दुनियाभर में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में भारत, ब्रिटेन को पछाड़ कर चौथे नंबर पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब भी 1,42,642 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 1,47,314 लोग स्वस्थ हुए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। इस प्रकार अब तक 49.48 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले एक हफ्ते से भारत में रोजाना कोरोना के मामले दस हजार के करीब आ रहे हैं। दुनिया में अब जिन देशों में रोज सबसे अधिक नए केस सामने आ रहे हैं, उनमें भारत भी शामिल है। भारत को चौथे नंबर पर पहुंचने में सिर्फ 18 दिनों का समय लगा। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित इटली और स्पेन के बाद भारत कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ आगे बढ़ता गया। देश में सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक लाख की संख्या को छूने ही वाले हैं। तमिलनाडु और दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले हैं।
मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र अब भी इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है। यहां 97,148 मामलों के साथ आंकड़ा एक लाख से कुछ ही इंच की दूरी पर है। यहां अब तक 3,590 लोगों की मौत हो चुकी है और 46,078 स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद 38,716 मामलों के साथ तमिल नाडु दूसरे और 34,687 मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी तीसरे स्थान पर है।
००