मिशन शक्ति के अंतर्गंत स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन
Lucknow. 01 SEPTEMBER, (RNS) .. आज आलमबाग बस स्टेशन पर मिशन शक्ति के अंतर्गंत एक स्वास्थ शरीर शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के द्वारा प्रदित्य फाउंडेशन और क्रीडफिट वेलनेस के साथ किया गया । महिला कर्मचारियों के स्वस्थ का ध्यान परिवहन निगम हमेशा से रखता आया है । समय समय पर स्वास्थ शिविर और हेल्थ कैंप का आयोजन परिवहन निगम अपने कर्मचारियों के लिए करता आ रहा है ।
इस शिविर में महिलाओं के स्वास्थ और फिटनेस के बारे में जानकारी दी गई। ये जानकारी पाकर महिला कर्मचारियों को काफी कुछ सीखने को मिला।
कहा भी गया है ” हेल्थ इस वेल्थ “। आपका शरीर सही है तो आप सही है ।
इस मौके पर एआरएम श्री अमर सहाय , एआरएम श्री डी के गर्ग और एआरएम बस स्टेशन श्री मतीन अहमद , Dr रवि शंकर फिजियो,श्री शितिज ट्रेनर और न्यूट्रिशनिस्ट , श्री संदीप ,श्री प्रत्युष मौजूद रहे।