देश में तेज हुई कोरोना प्रकोप की रफ्तार, 7756 की मौत

0-एक दिन में 10 हजार से ज्यादा नए मरीज, 290 ने गंवाई जान
नई दिल्ली,10 जून (आरएनएस)। देश में बुधवार शाम पांच बजे तक यानि एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के 10916 नए मामले सामने आए और 290 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,77,514 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 7,756 पर पहुंच गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार पांच बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 2,77,514 कोरोना मरीजों में अब भी 1,34,434 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,35,310 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। मसलन पहली बार देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने का आंकड़ा आधे से अधिक यानि 50 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है, जो देश में राहत की खबर है। एक दिन में जिन 290 लोगों की मौत हुई है उनमें से 120 लोगों की महाराष्ट्र में, 33 की गुजरात, 31 की दिल्ली, 21 की तमिलनाडु, 18 की उत्तर प्रदेश, 11 की तेलंगाना, 10 की पश्चिम बंगाल, नौ की राजस्थान, छह-छह लोगों की मध्यप्रदेश और हरियाणा, तीन की जम्मू कश्मीर, दो की पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश तथा एक-एक की बिहार, झारखंड और त्रिपुरा में मौत हुई है। अभी तक इस संक्रामक रोग से कुल 7,756 लोगों की मौत हुई है। इनमें से सबसे अधिक 3,289 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद गुजरात में 1,313, दिल्ली में 905, मध्यप्रदेश में 420, पश्चिम बंगाल में 415, तमिलनाडु में 307, उत्तर प्रदेश में 301, राजस्थान में 255 और तेलंगाना में 148 लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में 77, कर्नाटक में 66 और पंजाब में 55 लोगों ने जान गंवाई। इस बीमारी के कारण जम्मू कश्मीर में 48, हरियाणा में 45, बिहार में 32, केरल में 16, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में आठ और छत्तीसगढ़ में छह लोगों ने दम तोड़ा है। हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई और असम में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में कोविड-19 से एक-एक शख्स की मौत हुई है।
दिल्ली में 1366 नए मामले सामने आए
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 1,366 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या अब 31,309 हो गई है। जिसमें 18,543 सक्रिय मामले हैं, 11,861 ठीक हो गए हैं और 905 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार की आशंका के मद्देनजर 22 निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए बिस्तर आरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
फिर बंद हो सकती है जामा मस्जिद
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दिल्ली में बिगड़ते हालात के मद्देनजर मस्जिद को फिर से बंद किया जा सकता है। यह कदम तब उठाया गया है जब शाही इमाम के सचिव अमानुल्ला की मंगलवार रात को सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई।
बीएसएफ के एक और जवान की मौत
यहां नई दिल्ली स्थित बीएसएफ मुख्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 से 35 वर्षीय बीएसएफ जवान की मौत हो गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में अब तक इस खतरनाक वायरस से तीन कर्मियों की मौत हो चुकी है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »