November 30, 2018
नाबालिग बच्चे की स्कूटी के टक्कर से हुई एक मौत
नईदिल्ली ,30 नवंबर (आरएनएस)। खजूरी खास पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग ने डेढ़ साल के बच्चे को स्कूटी से टक्कर मार दी. गंभीर हालत में श्री राम कॉलोनी निवासी इस बच्चे को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस संबंध में किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं किशोर को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की ओर से बाल सुधार गृह में भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. बता दें कि गुरुवार देर रात एक किशोर ने बच्चे को टक्कर मार दी थी. इस संबंध में पुलिस के पास पीसीआर कॉल से सूचना पहुंची.