देश में कोरोना से अब तक 7210 की मौत

0-एक दिन में रिकार्ड 10997 नए मामले व 281 की मौत
नई दिल्ली ,08 जून (आरएनएस)। देश में कोविड-19 से 281 और लोगों की मौतों के साथ इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 7210 तक पहुंच गई है। वहीं सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 10997 नये मामले सामने आने के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 2,57,625 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार लगातार ऐसा पांचवां दिन रहा है, जब देश में कोविड-19 के नौ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मसलन सोमवार शाम छह बजे तक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,26,020 है, जबकि 1,24,429 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक लगभग 48.49 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक आठ जून सुबह नौ बजे तक 47,74,434 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से भी 1,08,048 नमूनों की जांच गत 24 घंटे में हुई है। मंत्रालय ने बताया कि 281 मौतों में से 91 मौतें महाराष्ट्र में, 51 मौतें दिल्ली में, 30 मौतें गुजरात में, 18-18 मौतें तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में, 14 मौतें तेलंगाना में, 13-13 मौतें पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में, नौ राजस्थान में, चार हरियाणा में, दो-दो मौतें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई हैं, जबकि ओडिशा और पंजाब में एक-एक मौत हुई है।
महाराष्ट्र व गुजरात में मौतों का आंकड़ा सबसे ऊपर
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,210 मौतों में से, 3060 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1,249 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 812 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 412, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तर प्रदेश में 275, तमिलनाडु में 269, राजस्थान में 240 और तेलंगाना में 137 मौतें हुई हैं।मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 75, कर्नाटक में 61 और पंजाब में 51 तक पहुंच गई।जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 41 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 30 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 28, केरल में 15, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ और झारखंड में सात लोगों की मौत हुई हैं।हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच मौतें हुई हैं, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार मौतें हुई हैं। मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है। मंत्रालय के अनुसार मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीडि़त थे।
राजधानी दिल्ली तीसरे पायदान पर
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 85,975 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 31,667 मामले, दिल्ली में 28,936, गुजरात में 20,070, राजस्थान में 10,599, उत्तर प्रदेश में 10,536 और मध्य प्रदेश में 9,401 मामले हैं।कोविड-19 मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 8,187, कर्नाटक में 5,452, बिहार में 5,088 और आंध्र प्रदेश में 4,708 हो गई है। हरियाणा में संक्रमण के 4,448 मामले, जम्मू-कश्मीर में 4,087 मामले, तेलंगाना में 3,650 मामले और ओडिशा में 2,856 मामले हो गये हैं।पंजाब में कोरोना वायरस के 2,608 मामले सामने आए हैं जबकि असम में 2,565 मामले हैं। केरल में वायरस से 1,914 और उत्तराखंड में 1,355 लोग संक्रमित हुए हैं। झारखंड में कोविड-19 के 1,099 मामले सामने आए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ से 1,073 मामले सामने आए हैं। त्रिपुरा में संक्रमण के 800 मामले, हिमाचल प्रदेश में 413, चंडीगढ़ में 314 और गोवा में 300 मामले हैं। मणिपुर में 172 और नगालैंड में 118 मामले हैं।लद्दाख में कोविड-19 के 103, पुडुचेरी में 99 , अरुणाचल प्रदेश में 51, मेघालय में 36, मिजोरम में 34 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के अब तक 33 मामले सामने आए हैं। दादरा और नागर हवेली में 20 मामले हैं जबकि सिक्किम में अब तक सात मामले सामने आए हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »