December 6, 2020
अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत
नीमच ,06 दिसंबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में फोरलेन बायपास मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और वहीं कार में सवार तीन लोग घायल हो गए है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार कार में सवार लोग राजस्थान से धार्मिक यात्रा कर इंदौर लौट रहे थे, तभी श्रद्धालुओं की कार शनिवार की रात भरभडिय़ा फंटे के पास अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार धार जिले के धामनोद निवासी संतोष बारचे (65), वंदना बारचे (60 ) और धार के राजगढ़ निवासी कार चालक रामप्रसाद बामनिया (33) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि आरती (34), चांदनी (16) एवं अमरसिंह घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
00