चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद अब तक 10 शव मिले
0- सुरंग में फंसे 16 लोगों को आईटीबीपी ने बचाया
नई दिल्ली ,7 फरवरी (आरएनएस)। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से बड़ी तबाही हुई है। नंदा देवी नेशनल पार्क के करीब इस ग्लेशियर के फटने की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध भी टूट गया। आईटीबीपी के डीजी सुरजीत सिंह देसवाल के मुताबिक चमोली त्रासदी में करीब 150 लोग लापता हैं और अब तक करीब 10 शव बरामद हो चुके हैं। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने हादसे में 150 लोगों की मौत की आशंका जताई है। चमोली पुलिस ने बताया कि पानी का बहाव कर्णप्रयाग पहुंच गया है, नदी का जल स्तर सामान्य है और आपदा प्रभावित जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जोशीमठ में 30 बेड का अस्पताल बनाया गया है। सीएमओ चमोली ने तपोवन में मेडिकल टीम का निरीक्षण किया। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज एम्स ऋषिकेश और जॉली ग्रांट अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हताहतों की संख्या बढऩे की संभावना है। आईटीबीपी ने उन सभी 16 लोगों को बचाया जो तपोवन के पास सुरंग में फंसे थे। सीएम त्रिवेंद्र ने किया चमोली का दौरा, लोगों से की धैर्य रखने की अपील
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत जोशीमठ पहुंचे और उन्होंने यहां घटनास्थल का मुआयना किया और पूरी जानकारी ली। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, आप सभी धैर्य बनाए रखें। लोगों की मदद के लिए जो भी जरूरी कदम हैं वो सरकार उठा रही है। रावत ने कहा, अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें।
00