देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2.48 लाख के पार पहुंची

0-अब तक 6954 संक्रमितों की हुई मौत, 1241 नए मामले
नई दिल्ली,07 जून (आरएनएस)। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 30 घंटे में सबसे ज्यादा 1492 नए मरीजों के साथ देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर रविवार पांच बजे तक 2,48,114 हो गई है। देशभर में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 6954 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 287 मरीजों ने पिछले 30 घंटे के भीतर दम तोड़ा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रविवार सायं पांच बजे तक 2,48,114 तक पहुंची कोरोना मरीजों में अभी भी 1,21,952 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय के अनुसार 1,19,195 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। इस प्रकार देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजो का प्रतिशत करीब 48.36 प्रतिशत हो चुका है। मंत्रालय के अनुसार शनिवार सुबह से अब तक 24 घंटे में हुई 287 मौतों में से 120 मौत महाराष्ट्र में, 53 दिल्ली में, 29 गुजरात में, 19 तमिलनाडु में, 17 पश्चिम बंगाल में, मध्यप्रदेश में 15, राजस्थान में 13, तेलंगाना में 10, जम्मू-कश्मीर में तीन, कर्नाटक, पंजाब और छत्तीसगढ़ में दो-दो और केरल और बिहार में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मौतों के मामले में महाराष्ट्र सबसे ऊपर
देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक हुई 6,929 मौतों में से सर्वाधिक 2,969 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 1,219, दिल्ली में 761, मध्यप्रदेश में 399, पश्चिम बंगाल में 383, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 251, राजस्थान में 231, तेलंगाना में 123 और आंध्र प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में 59 और पंजाब में 50 मरीजों की संक्रमण के कारण जान गई है। जम्मू-कश्मीर में संक्रमण से 39 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 30, हरियाणा में 24, केरल में 15, उत्तराखंड में 11, ओडिशा में आठ और झारखंड में अब तक सात लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच लोगों, असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार लोगों की मौत हुई। जबकि मेघालय और लद्दाख में एक-एक रोगी की मौत हुई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 70 फीसदी मौतों के मामले ऐसे हैं जिसमें मरीज पहले से ही अन्य बीमारियों से पीडि़त थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 82,968 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 30,172, दिल्ली में 27,654, गुजरात में 19,617, राजस्थान में 10,385, उत्तर प्रदेश में 10,103 और मध्यप्रदेश में 9,228 लोग हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »