May 31, 2020
कोरोना पीडि़तों के स्वस्थ होने की दर 47.76 प्रतिशत हुई
नईदिल्ली,31 मई (आरएनएस)। भारत सरकार कोविड-19 की रोकथाम, उसे फैलने से रोकने और उसके प्रबंधन के लिए एक श्रेणीबद्ध, पूर्व-नियोजित और व्यावहारिक दृष्टिकोण के माध्यम से, राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के साथ कई कदम उठा रही है। उच्चतम स्तर पर इनकी नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जा रही है।
पिछले 24 घंटों में 4,614 मरीजों का इलाज हो चुका है। अब तक कुल 86,983 लोग ठीक हो चुके हैं। इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल दर 47.76 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत आने वाले मामलों की संख्या 89,995 है।
००