April 8, 2018
राज्य के विकास में मरार समाज का सराहनीय योगदान-डॉ. रमन सिंह
रायपुर , 08 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज बिलासपुर जिले के ग्राम कोनचरा (विकासखण्ड-कोटा) में आयोजित शाकंभरी महोत्सव और मरार पटेल समाज के सामाजिक सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी से लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा- मरार समाज का छत्तीसगढ़ के विकास में सराहनीय योगदान है। यह समाज अपने कठोर अनुशासन के लिये जाना जाता है। इस समाज ने विभिन्न प्रकार की सामाजिक बुराईयों से दूरी बनाकर रखी है, जो बड़े ही हर्ष की बात है। महोत्सव और सम्मेलन का आयोजन भोयरा मरार पटेल कल्याण समिति द्वारा किया गया।