विमान में सफर करने वालों को क्वारंटीन की जरूरत नहीं: पुरी
नई दिल्ली,23 मई (आरएनएस)। सोमवार से देश में घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू हो रही हैं। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी यह तो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि विमान में बीच की सीटों को खाली नहीं छोड़ा जाएगा। अब उन्होंने यह भी साफ किया है कि प्लेन में सफर करने वाले लोगों को यात्रा के बाद 14 दिन क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी।
पुरी ने कहा कि वह समझते हैं कि अगर आपके पास आरोग्य सेतु ऐप है और आपने अपने आप को टेस्ट कराया है। आप में लक्षण नहीं हैं और आप टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं तो आपको क्वारंटीन होने की जरूरत ही नहीं होनी चाहिए। सोमवार से शुरू हो रही घरेलू उड़ान सेवा में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को इजाजत दी जाएगी जिनके पास आरोग्य सेतु ऐप होगा और उसमें उनका सिग्नल ग्रीन दिख रहा होगा। यात्रा से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर यात्रा की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर राज्य के क्वारंटीन के अलग अलग नियम हैं।
००