पूर्व महापौर डोमरु रेड्डी ने हल्दीबाड़ी कंटेन्मेंट जोन में वालिंटियर बन कार्य करने की जताई इच्छा

चिरमिरी, 23 मई (आरएनएस)। पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी ने कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह को मैसेज भेजकर चिरमिरी के हल्दीबाड़ी कंटेन्मेंट जोन में लोगो को आ रही दिक्कतों के मद्देनजर स्वयं वालिंटियर बनकर कार्य करने की इच्छा जताते हुए इसके लिए अनुमति की मांग की है ।
रेड्डी ने उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना का एक पॉजिटिव केस आने के बाद से पिछले एक सप्ताह से चिरमिरी का मुख्य व्यापारिक हृदयस्थल हल्दीबाड़ी कंटेन्मेंट जोन में है, जिसके कारण न सिर्फ हल्दीबाड़ी की सीमाओं को सील किया गया है बल्कि यहां की सभी व्यावसायिक गतिविधियों के साथ ही आवागमन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस प्रतिबंध के कारण हल्दीबाड़ी के निवासियों को दैनिक जरूरत की चीजो, पानी, दूध, दवा, सब्जी को भी प्राप्त करने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ रहा है । हालांकि प्रशासन ने सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ऑन लाइन सेवा प्रारम्भ की है, लेकिन इन सेवाओं को देखने वाले अधिकारियों के ऊपर अन्य काफी जिम्मेदारियां होने के कारण वे इसका संचालन सुचारू रुप से नही कर पा रहे हैं, जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है और लोग अपने समस्याओं से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसके साथ ही इंडेन गैस का आफिस व गोदाम कंटेन्मेंट जोन में पडऩे के कारण हल्दीबाड़ी के साथ ही अन्य कालरी क्षेत्रो में इंडेन गैस की आपूर्ति नही हो पा रही है, जो गम्भीर चिंता का विषय है।
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »