July 9, 2018
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह से मिसेज इंडिया टूरिज्म क्वीन तिवारी ने की मुलाकात
रायपुर,09 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मिसेज इंडिया टूरिज्म क्वीन इंटरनेशनल 2018 के विजेता श्रीमती सुचिता तिवारी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने श्रीमती तिवारी को प्रतियोगिता में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। रायपुर निवासी श्रीमती तिवारी ने विगत माह में चेन्नई में आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों के बीच यह गौरव हासिल किया। श्रीमती तिवारी आगामी अगस्त माह में मलेशिया में आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की ओर से शामिल होंगी।