April 12, 2018
भाटापारा-बलौदाबाजार) पिकअप जा घुसी खड़ी हाइवा में , 4 लोगो की मौत,1 गंभीर
रायपुर/भाटापारा-बलौदाबाजार , 12 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे भाटापारा बलौदाबाजार जिले के सिमगा और हठबंद के बीच गुरूवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल 5 लोगों को गंभीर रूप से घायलावस्था में स्थानीय सिमगा अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि घटना गुरूवार सुबह 4 बजे के आसपास हुई है बोलेरो पिकअप वाहन सिमगा की ओर जा रही थी,जिसमे 10 लोग सवार थे,बताया जा रहा है वे 10 लोग मजदूर थे,,हाईटेंशन तार खिंचने का काम करते थे। लवन की ओर से अपने स्थान सिमगा की ओर आ रहे थे ,कामता ग्राम के पास रोड किनारे एक हाइवा खड़ी थी बोलेरो पिकअप वाहन जो तेज़ रफ़्तार से आ रही थी।