March 22, 2018
प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ा सकती है सरकार
नई दिल्ली,22 मार्च (आरएनएस)। सरकार अगले सप्ताह घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़ा सकती है और यह 2 साल का सबसे ऊंचा स्तर होगा। इसकी वजह से सीएनजी, बिजली और यूरिया उत्पादन की कीमत भी बढ़ जाएगी। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि घरेलू फील्ड्स से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत 1 अप्रैल से 3.06 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो जाएगी, जोकि अभी 2.89 डॉलर है।