March 21, 2018
नदियों-तालाबों की सुरक्षा हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 21 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 21 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर सभी लोगों से मानव जीवन और प्राणी जगत की सुरक्षा के लिए पानी बचाने की अपील की है। उन्होंने विश्व जल दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जनता के नाम जारी अपील में कहा है कि पानी बचाना और नदियों, तालाबों, झीलों और झरनों के साथ-साथ हर जल स्त्रोत स्वच्छ और सुरक्षित रखना हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है।