June 15, 2018
पहले ही दिन रद्द हुई जगदलपुर-विशाखपट्टनम की उड़ान
जगदलपुर, 15 जून (आरएनएस)। विमान सेवा का लाभ लेने का सपना संजोए बैठे बस्तर वासियों को पहले ही दिन जोर का झटका लगा है। भव्य उद्घाटन के तत्काल बाद दूसरे ही दिन एयर ओडिशा ने जगदलपुर से विशाखापट्टनम का अपनी पहला फेरा रद्द कर दिया है।
वेल्स क्लियरेंस के अभाव में विशाखापत्तनम एयरपोर्ट प्राधिकरण ने एयर ओडिशा को वाईज़ेग एयरपोर्ट में लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।
विशाखापट्टनम की पहली उड़ान भरने एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों में मरीज भी थे तो किसी को विशाखापट्टनम से आगे की रेल और ट्रेन कनेक्टिविटी जरूरत थी।