लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या 15 अप्रैल से चलेंगी ट्रेनें?
नई दिल्ली,09 अपै्रल (आरएनएस)। भारतीय रेलवे लॉकडाउन खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेन सेवा शुरू करेगी या नहीं इस पर अभी फैसला होना बाकी है। यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की खबरों का रेलवे ने अभी खंडन किया है। रेलवे मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मंज़ूरी के बाद ही ट्रेन चलेंगी या नहीं ये तय होगा। 12 से 13 अप्रैल के बीच रेल मंत्रालय एक समीक्षा बैठक करेगा। इस बैठक में मंत्रालय ये फैसला करेगा कि ट्रेन शुरू करने का एक्शन प्लान क्या होगा, जिसमें कुछ शर्तों के साथ चुनिंदा रुट्स पर ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक चुनिंदा रुट्स पर ट्रेन चलाने को हरी झंडी मिल सकती है, लेकिन कोरोना हॉटस्पॉट या भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर ट्रेन नहीं चलेगी। बताया जा रहा है कि यदि रेलवे ने कुछ ट्रेने चलाने का फैसला किया तो उसमें आरोग्य सेतु ऐप का सहारा लेकर यात्रियों के स्वास्थ्य को चेक किया जाएगा। अगर कोई यात्री स्वस्थ नहीं पाया जाएगा, तो उसे सफर की इजाज़त नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही मास्क पहनकर सफर करना ज़रूरी किया जा सकता है।
००