मुख्यमंत्री के घर से जिंदा कारतूस के साथ शख्स गिरफ्तार

नई दिल्ली ,27 नवंबर (आरएनएस)। सीएम केजरीवाल के घर में घुसने के दौरान एक शख्स के पास से जिंदा कारतूस मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए शख्स नाम इमरान (38) है। इमरान सीएम से मिलने जा रहा था। घटना सोमवार की है जब मुख्यमंत्री आवास पर गहन जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को इमरान के पर्स से .32 बोर की एक जिंदा गोली मिली थी। आधिकारिक बयान के मुताबिक आरोपी को यह गोली अपने पर्स में रख भूल गया था।
मोहम्मद इमरान सीलमपुर का रहने वाला है। वह 12 अन्य इमाम और मौलवी के साथ दिल्ली वक्फ बोर्ड में कार्यरत कर्मियों की सैलरी बढ़ाने का अनुरोध करने के सिलसिले में जनता दरबार में आया था।
इमरान के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम केजरीवाल पर दिल्ली में सचिवालय में भी एक शख्स ने मिर्ची पाउडर फेंक दिया था।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »