March 20, 2018
मुख्यमंत्री शामिल हुए अमोरा के समाधान शिविर में
रायपुर, 20 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत हेलीकॉप्टर से जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम अमोरा (विकासखंड-अकलतरा) पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अमोरा में आयोजित समाधान शिविर में पहुंच कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और मांगों के संबंध में जानकारी ली और गांव के विकास के लिए अनेक कार्यों की मंजूरी की घोषणा की। उन्होंने लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में अमोरा क्लस्टर के गांवों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए की गई कार्रवाई के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।