April 1, 2020
शराब न मिलने से बेहाल कई मदिराप्रेमी अस्पताल में भर्ती 0-वनांचल क्षेत्रों में कच्ची शराब का सेवन हो सकता है घातक
रायपुर, 01 अपै्रल (आरएनएस)। राज्य के साथ ही देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच अब खबर निकल कर आ रही है कि शराब के आदी हो चुके लोगों को शराब नहीं मिलने के कारण वे बदहवाश हो रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल तक में भर्ती कराया गया है। इधर शराब नहीं मिलने के कारण आज राजधानी के दो लोगों ने स्पीरिट पी लिया, जिसके चलते एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती है।