कोरोना के कारण टाला जाए सीएए और एनपीआर का काम: खुर्शीद
नई दिल्ली,21 मार्च (आरएनएस)। दुनिया में कोरोना के भय का माहौल है लेकिन इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सरकार से बड़ी मांग की है। सलमान खुर्शीद ने सरकार से अगले 3 महीने के लिए राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन कानून को टालने की बात कही है।
सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार इस भयावह महामारी के बीच प्रदर्शनकारियों के पास जाए और उनसे प्रदर्शन वापस लेने को कहे। बता दें कि शाहीन बाग में अभी भी सीएए को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। साथ ही सलमान खुर्शीद ने लोगों से जनता कफ्र्यू वाले दिन घरों की छत और बालकनी में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए छत पर आकर ताली जरूर बजाएं या फिर थाली पीटकर आभार व्यक्त करें। सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से अपील की है कि सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के पास जाएं और उन्हें बताएं कि कोरोना की वजह से सीएए जैसी प्रक्रिया को टाल दिया जाएगा। कुछ समय बाद सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच सीएए और एनपीआर को लेकर चर्चा की जा सकती है।
००