March 18, 2020
भारतीय रेल ने त्वरित प्रतिक्रिया टीम कोविड-19 का गठन किया
नईदिल्ली,18 मार्च (आरएनएस)। देश की सबसे बड़ी परिवहन व्यवस्था, भारतीय रेल ने देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। रेल तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में भारतीय रेल की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों, महाप्रबंधकों तथा मंडल रेल प्रबंधकों ने भाग लिया।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने रेल मंत्री को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए विभिन्न उपायों/प्रयासों की जानकारी दी।
००