बालाकोट पर हवाई हमला सैन्य कार्रवाई नहीं थी: रक्षा मंत्री

नई दिल्ली ,05 मार्च (आरएनएस)। भाजपा प्रमुख अमित शाह ने दावे के एक दिन बाद बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या पर आधिकारिक बयान के बाद तेज हुई सियासत के बाद सरकार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी, जिसमें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार विदेश सचिव विजय गोखले के बयान के साथ अपना पक्ष पहले ही बता चुकी है। 26 फरवरी को बालाकोट पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई वाले दिन गोखले ने कहा था कि यह ष्सैन्य कार्रवाई नहीं थी और बचाव में किया गया हवाई हमला था। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव ने मारे गए आतंकियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बालाकोट में किया गया हवाई हमला सैन्य कार्रवाई नहीं थी क्योंकि इसमें आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। भारतीय वायु सेना ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के एक शिविर को निशाना बनाकर उसे तबाह कर दिया था। गोखले ने पिछले मंगलवार कहा था कि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर अचानक किये गए असैन्य हमले में ष्बड़ी संख्या मेंष् आतंकवादी, प्रशिक्षक एवं शीर्ष कमांडर मारे गए। सीतारमण की यह टिप्पणी विपक्ष द्वारा हवाई हमले में मरने वालों की जानकारी मांगने के बीच आई है जबकि पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद इस हवाई हमले को अंजाम देने वाली भारतीय वायु सेना ने सोमवार को कहा कि हताहतों की संख्या के बारे में जानकारी केंद्र सरकार देगी। उधर बालाकोट हमले में 250 आतंकियों के मारे जाने के अमित शाह के बयान का बचाव करते हुए वीके सिंह ने कहा कि हवाई हमले में 250 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। यह आंकड़ा इस पर आधारित था कि उस इमारतों में हमले के समय कितने लोग मौजूद थे। यह एक अनुमान है। वह यह नहीं कह रहे हैं कि इस आंकड़े की पुष्टि हुई है। वह कह रहे हैं कि इतने लोग मारे गए होंगे।
हवाई हमले और का आम चुनाव से कोई ताल्लुक नहीं
रक्षा मंत्री ने हवाई हमले को आगामी लोकसभा चुनावों के साथ जोड़ कर देखे जाने से भी इनकार किया। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पाकिस्तान में हवाई हमले और आम चुनाव 2019 के बीच कोई ताल्लुक नहीं है। रक्षामंत्री का बयान इसलिए अहम है क्योंकि विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रही है कि बालाकोट में हुई भारतीय कार्रवाई को भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने पक्ष में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »