March 17, 2018
भाजपा पर जनता का अटूट भरोसा, नवाबी सोंच रखने वालों के दिन लदे-बृजमोहन
रायपुर, 17 मार्च (आरएनएस)। जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज रायपुर के चंद्रशेखर आज़ाद वार्ड का दौरा किया। क्षेत्र की विभिन्न रास्तों से होकर गुजरी उनकी इस यात्रा का नागरिकों ने हृदय से अभिनंदन फूल-पटाखों की झड़ी लगा दी। इस दौरान आयोजित सभाओं में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीते 6 विधानसभा चुनाव में इसी तरह का प्रेम आप जनता का मिल रहा है, और यही प्रेम मेरी ताकत है जो बेहतर काम करने प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में आपके आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनी है। यह सरकार पूरी तरह से जनता की सेवा में समर्पित है।