उच्चतम न्यायालय में तीनों सेनाओं के कर्मियों से जुड़े मामलों में भारी कमी:केंद्र
नई दिल्ली,16 मार्च (आरएनएस)। सरकार ने सोमवार को बताया कि तीनों सेनाओं के कर्मियों के पेंशन, पदोन्नति तथा सेवा से जुड़े मामलों पर सरकार द्वारा सक्रियता से काम किये जाने के कारण उच्चतम न्यायालय में ऐसे मामलों में भारी कमी आयी है।
राज्यसभा में रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि तीनों सेनाओं के कर्मियों के पेंशन, पदोन्नति तथा सेवा से जुड़े विभिन्न मामले न्यायाधिकरण और उच्च न्यायालयों में होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे मामलों पर सक्रियता से काम कर इनका समाधान निकालने का प्रयास किया ताकि ऊंची अदालतों में मामलों की अपील कम हो सके।उन्होंने कहा कि इन सब प्रयासों के कारण उच्चतम न्यायालय में ऐसे मामलों की संख्या में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि 2014 में ऐसे मामलों की संख्या 868 थी जो अब घटकर 49 रह गयी है।इससे जुड़े मूल प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि सेना, नौसेना तथा वायुसेना द्वारा वर्ष 2019-20 (फरवरी 2020 तक) विधिक व्यय पर कुल 26 करोड़ 12 लाख 30 हजार 810 रूपये व्यय किए गये।
००