भारत ने चार पड़ोसी देशों की जमीनी सीमाएं की सील

नई दिल्ली,15 मार्च (आरएनएस)। दुनिया भर में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस धीरे-धीरे भारत में भी पैर पसार रहा है। अधिकतर राज्यों में जहां इसे लेकर सावधानी बरतते हुए जनसभाओं आदि पर रोक लगा दी गई है। साथ ही सिनेमा हॉल व शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। वहीं, बाहरी देशों से कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए भारत सरकार ने पड़ोसी देशों की सीमाएं बंद कर दी हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोराना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए पांच पड़ोसी देशों की सीमाओं पर आवागमन बंद किया जा रहा है। साथ ही इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि ईरान में फंसे 234 भारतीय नागरिक वापस भारत ले आए गए हैं। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोरोनावायरस से 017 संक्रमित हैं जिसमें 17 विदेशी नागरिक हैं। मंत्रालय के अनुसार 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो की मौत हो चुकी है। वहीं कि बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और म्यामांर की सीमाओं पर 15 मार्च की आधी रात से, जबकि पाकिस्तान सीमा पर 16 मार्च की आधी रात से सड़क यातायात अगले आदेशों तक बंद कर दिया जाएगा। हालांकि सीमा की कुछ चेकपोस्ट पर आवाजाही को एहतियाती उपायों व जांच के साथ चालू रखा जाएगा। भारत-बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय ट्रेन व बस सेवाएं भी 15 अप्रैल तक बंद रहेंगी।
सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रें सिंग से वार्ता
कोरोना से निपटने के लिए दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ बैठक की गई। इसमें पाकिस्तान समेत दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के सभी देश शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस चर्चा में पीएम मोदी भारत की ओर से शिरकत की। इस दौरान क्षेत्र में कोरोना से निपटने के लिए साझा रणनीति पर चर्चा की गई।
मैत्री और बंधन एक्सप्रेस ट्रेन 15 अप्रैल तक बंद
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री व बंधन एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर इस ट्रेन को एक महीने तक नहीं चलाने का निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे ने कहा है कि गृह मंत्रालय की एडवाइजरी मानते हुए भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली यात्री रेल सेवा को एक महीने तक के लिए रोका जा रहा है। दोनों देशों को रेलवे के माध्यम से जोडऩे वाली ट्रेन 15 मार्च से 15 अप्रैल तक नहीं चलेगी। दोनों देशों के बीच यात्री बस सेवा भी 15 अप्रैल तक बंद रहेगी। हालांकि, मालगाड़ी पर अभी रोक लगाने का निर्णय नहीं लिया गया है। दोनों देशों से आयात व निर्यात मालगाड़ी से होता रहेगा। भारत की कंटनेर सर्विस कॉनकोर और बांग्लादेश की सीसीबीएल एग्रीमेंट के तहत पेट्रोलियम पदार्थों की आवाजाही दोनों देशों के बीच होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेबर फस्र्ट नीति के तहत भारत-बांग्लादेश के साथ रेल संपर्क को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है। कोलकाता और बांग्लादेश के खुलना शहर के बीच बंधन एक्सप्रेस ट्रेन चलती है। कोलकाता से ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस चल रही है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »