अनुच्छेद-370 पर जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका

नई दिल्ली,10 नवंबर (आरएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल कर अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है। याचिका में कहा गया है कि लंबे समय से याचिकाएं लंबित हैं और इस मामले में जल्द सुनवाई की दरकार है।
पीपुल्स कांफ्रेंस ने अपनी याचिका में कहा कि अनुच्छेद-370 को खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के निवासियों के अधिकारों में खासा बदलाव आया है, ऐसे में जल्द सुनवाई की तारीख लगाकर इस मामले का निपटारा किया जाए। याचिका में कहा गया है कि लंबे समय से याचिकाएं कोर्ट में लंबित हैं। जल्द सुनवाई न होने के कारण जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने हाल में फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर में बाहर के लोग जमीन खरीद सकते हैं। सनद रहे कि अनुच्छेद-370 को खत्म किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। जिन पर कोर्ट ने केंद्र सरकार को गत वर्ष नोटिस जारी किया था। इस मामले की सुनवाई के लिए संविधान पीठ का गठन किया गया है। जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ इन मामले की सुनवाई कर रही है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »