संसद भवन परिसर के लिए आम आदमी के विजिटर पास पर रोक

नई दिल्ली,15 मार्च (आरएनएस)। कोरोना वायरस के खतरा को देखते और एहतियाती कदम उठाते हुए लोकसभा सचिवालय ने दर्शक दीर्घा (पब्लिक गैलरी) और संसद परिसर में घूमने से जुड़े पास को जारी करने पर रोक लगा दी है।
लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव की ओर से संसद में विजिटर पास पर यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी। श्रीवास्तव की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि कोरोना वायरस के फैलने से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए एहतियात तौर पर दर्शक दीर्घा और संसद में घुमने से जुड़े पास जारी करने को अगले नोटिस तक निलंबित करने का फैसला किया गया है। आदेश में कहा गया है, कि इसके अनुसार संसद सदस्यों से भी आग्रह किया जाता है कि वे संसद भवन परिसर घुमने या पब्लिक गैलरी पास जारी करने की अनुशंसा नहीं करें। इस आदेश के बाद आम लोगों के लिए संसद परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी. यह आदेश सोमवार से लागू होगा।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »