ताली बजाने से कोरोना वायरस से निपटने में नहीं मिलेगी मदद

नई दिल्ली,21 मार्च (आरएनएस)। कोरोना वायरस से निपटने में मदद करने वाले लोगों के सम्मान में रविवार शाम को 5 बजे लोगों से अपने-अपने घरों में ताली बजाने के पीएम मोदी की अपील पर राहुल गांधी ने कटाक्ष किया है।
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले लोगों को ताली बजाने से मदद नहीं मिलेगी, सरकार को आर्थिक पैकज का ऐलान करना चाहिए। दरअसल पीएम मोदी ने लोगों से रविवार को जनता कफ्र्यू के दिन शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में ताली या थाली बजाकर कोरोना से निपटने में मदद कर रहे लोगों का सम्मान करने की अपील की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, श्कोरोना वायरस हमारी नाजुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरूरत है। तुरतं कदम उठाए! कांग्रेस के एक और नेता और तिरुवनंतपुर से सांसद शशि थरूर ने भी भारत में पर्याप्त मात्रा में कोरोना की जांच नहीं होने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया, श्भारत रोजाना 10,000 टेस्ट करने की अपनी मौजूदा क्षमताओं का सिर्फ 10 प्रतिशत ही इस्तेमाल कर पा रहा है। जिन देशों ने सिर्फ आइसोलेशन पर भरोसा किया (यूरोपध्अमेरिका) और जिन देशों ने आक्रामकत ढंग से अपनी आबादी की जांच की (दक्षिण कोरियाध्ताइवान) उन देशों के नतीजों में फर्क बहुत साफ है। हमें टेस्ट करना ही चाहिए! राहुल गांधी इससे पहले भी मोदी सरकार पर कोरोना वायरस को गंभीरता से न लेने का आरोप लगा चुके हैं। 18 मार्च को एक ट्वीट में उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तत्काल आक्रामक कदम उठाने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि भारत निर्याणक कार्रवाई करने की सरकार की अक्षमता की बहुत ही भारी कीमत चुकाने जा रहा है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »