बस में सामान चढ़ा रहे यात्रियों को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत
जगदलपुर, 09 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगे परपा थाने के सामने देर रात बस में सामान चढ़ा रहे दो यात्री और बस के हेल्पर को गीदम की तरफ से आ रही एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी.इस हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि रात करीब 12:00 बजे बुलेट शोरूम के सामने 2 यात्री और बस का हेल्पर यात्री बस के पीछे की डिक्की में सामान रख रहे थे.इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी इसकी चपेट में आकर मौके पर ही तीनों की मौत हो गई है .दोनों यात्री मुंगेली के रहने वाले हैं और यहां मजदूरी करने आए हुए थे.होली के अवसर पर अपने गांव जा रहे थे.यात्री बचेली सी आ रही महेंद्र ट्रैवल्स में सवार होने के लिए अपने सामान को बस में चढ़ा रहे थे और उनकी मदद बस का हेल्पर कर रहा था तभी यह हादसा हुआ. फिलहाल मृतकों की पहचान कर ली गई है.दो मृतक मुंगेली और हेल्पर रायपुर का रहने वाला है. परपा पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर लिया है उनके आने के बाद आगे ही कागजी कार्यवाही की जाएगी .बस्तर में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं .पूरे देश में सड़क हादसे में मरने वालों में लोगों में छत्तीसगढ़ देेेश में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है.तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बीते 2 साल में काफी बढ़ोतरी हुई है.
००