January 18, 2019
पीएम ने शिवकुमार स्वामीगालू के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
नयी दिल्ली,18 जनवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे आध्यात्मिक गुरू शिवकुमार स्वामीगालू के शीघ्र स्वस्थ होने की गुरुवार को कामना की। एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि आध्यात्मिक गुरू एक महान व्यक्तित्व हैं और उनकी उत्कृष्ट सेवा का लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ”पूरा देश उनके शीघ्र अच्छे होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहा है।