मैनपाट में ढलान की बजाय घाट पर चढ़ जाती है बंद कारें

अम्बिकापुर , 16 मार्च (आरएनएस)। अजब-गजब मैनपाट, जिहां मैनपाट एक बार फि र अपनी एक और रहस्यमय स्थल की वजह से सुर्खियों में गई। ने धरती को बडे ही अदब और कद्र से संवारा है। दरअसल प्रकृति की गोद मे बसा छत्तीसगढ़ का शिमला जिसे मैनपाट के नाम से जाना जाता है, यहां एक ऐसी जगह है जहां गाडिय़ां घाट के चढ़ान की ओर खींची चली जाती है।
वाहन घाट की ओर चढ़ान चढऩे लगतीं है ? जी हां यह सच है,……दरअसल मैनपाट के बिरसापानी गांव का यह वह इलाका है जहां फोर व्हीलर्स नियुट्रल में अपने आप घाट की ओर चलने लगते है। इस खास जगह पर तकरीबन 100 मीटर तक वाहन चढ़ान की ओर तेजी से बढ़ जाते हैं।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »