February 28, 2020
(रायपुर) मुख्यमंत्री के ओएसडी अरूण कुमार मरकाम के यहां आयकर विभाग का छापा पडऩे की खबर फर्जी
रायपुर, 28 फरवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री के ओएसडी अरूण कुमार मरकाम के यहां आयकर विभाग के द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्यवाही किए जाने की खबर फर्जी है। मरकाम के यहां किसी भी प्रकार के छापे की खबर नहीं है।
ज्ञात हो कि आयकर विभाग द्वारा प्रदेश भर में अभियान के तहत चलाए जा रहे छापामार कार्यवाही में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी अरूण कुमार मरकाम के यहां भी कार्यवाही किए जाने की खबर सोशल मीडिया में चल रही थी, किंतु पुष्टि किए जाने पर उन पर आयकर विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही की पुष्टि नहीं हुई है।
0