पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह को हाईकोर्ट से राहत नहीं, जांच पर रोक से इंकार
बिलासपुर ,17 फरवरी (आरएनएस)। पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह के खिलाफ जांच पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इंकार कर दिया है। इस प्रकरण पर 28 तारीख पर अगली सुनवाई होगी। जस्टिस गौतम भादुड़ी की एकल पीठ में पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की तरफ से पैरवी कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील महेश जेठमलानी ने ईओडब्ल्यू की जांच पर रोक लगाने का आग्रह किया और पूरी कार्रवाई को बदले की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया। सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे वकील दयान कृष्णन ने कहा शिकायत गंभीर है और इसको रोका नहीं जा सकता। पूर्व प्रमुख सचिव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने की थी। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा की भी शिकायत है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने जांच पर किसी तरह रोक लगाने से मना कर दिया। प्रकरण पर सुनवाई जारी रहेगी।अगली सुनवाई 28तारीख को होगी।
माना जा रहा है कि इस प्रकरण पर अमन सिंह के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है और ईओडब्ल्यू जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ा सकता है।
०००००००