नीम के पेड़ के छांव में मुख्यमंत्री ने लगाई चौपाल

0-ग्रामीणों द्वारा पटवारी की तारीफ सुनकर मुख्यमंत्री ने प्रशंसा व्यक्त की
0-कहा-अब पटवारियों की शिकायतें अब कम हो रही
रायपुर, 11 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नीम के पेड़ के छांव में ग्रामीणों से सीधे बात करते हुए कहा कि लोक सुराज अभियान की शुरुआत आपके गांव से हो रही है। आज बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर इसकी शुरुआत हुई है। उम्मीद है बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा होगा।
मुख्यमंत्री ने गांव में स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बण्डा टोला और आश्रित ग्राम भैसकत्ता में कुल मिलाकर 447 घर हैं और सभी घरों में शौचालय बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उसका उपयोग करें और मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग दें। डा. सिंह ने कहा पहला गांव देख रहा हुं जहा पटवारी की तारीफ हो रही है। उन्होंने पटवारी मिथलेश्वरी मंडावी को अपने पास बुलाया और ग्रामीणों से पूछा कि इनसे कोई परेशानी तो नही है। सभी ने बताया कि पटवारी नियमित आती है और बिना पैसे के सभी का काम करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अब पटवारियों की शिकायत कम हो रही है। उन्होंने पटवारी की प्रंशसा की और कहा कि कहा कि आप भी गरीब परिस्तिथि से आई हो गॉव वालो की तकलीफ आप अच्छे से समझ सकती हो। इसी तरह ईमानदारी से काम करती रहो।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »