January 8, 2020
भारत तथा बीएमजीएफ के बीच स्वास्थ्य मामले को लेकर हुआ समझौता
नईदिल्ली,08 जनवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी है। इस समझौता ज्ञापन पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के न्यासी और सह अध्यक्ष बिल गेट्स की भारत यात्रा के दौरान नवंबर 2019 में हस्ताक्षर किए गए थे।
समझौता ज्ञापन की व्यवस्थाओं को लागू करने और सहयोग के क्षेत्रों का विस्तृत ब्यौरा तय करने के लिए एक कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया जाएगा।
००