ऑटो-टैक्सी चालकों को 5000 रुपये देगी दिल्ली सरकार

0-केजरीवाल कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव
नई दिल्ली,12 अपै्रल (आरएनएस)। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मंत्री और नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने इस बाबत एक ट्वीट किया है। कैलाश गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जैसा कि माननीय सीएम अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था। दिल्ली कैबिनेट ने रविवार को प्रत्येक पैरा-ट्रांजिट वाहन चालक को 5000 रुपये देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
ऑटो चालकों को पांच-पांच हजार रुपये देने का प्रस्ताव किये गये प्रस्ताव की जानकारी राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा कि चीन के वुहान से निकले जानलेवा कोरोना वायरस ने अब पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है। भारत में भी कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है। केन्द्र और राज्य सरकारें मिलकर तमाम कोशिशें कर रही हैं लेकिन कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन की वजह से सभी उद्योग-धंधे बंद हो चुके हैं और लोगों का घरों से निकलना बंद हो चुका है। इसकी वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत हर दिन मेहनत कर रोजी-रोटी कमाने वालों को हो रही है। केन्द्र और राज्य सरकारें ऐसे लोगों की मदद के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। दिल्ली सरकार ने ऐसी ही एक योजना का प्रस्ताव आज पास कर दिया है जिसकी मदद से तमाम ऑटो रिक्शा, टैक्सी, टैंपो, स्कूल कैब और ई-रिक्शा चलाने वाले चालकों को आर्थिक मदद मिलेगी।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »