दिल्ली में पांच साल में 1200 नाबालिगों ने की आत्महत्या

नई दिल्ली,06 जनवरी (आरएनएस)। देश की राजधानी में पिछले पांच साल के दौरान 1200 नाबालिग बच्चों ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दाखिल किए शपथ पत्र में दी। शीर्ष अदालत में दाखिल शपथ पत्र में पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले पांच साल के दौरान 18 साल या उससे कम उम्र के 1294 नाबालिगों के आत्महत्या कर ली।
हालांकि, पुलिस ने यह भी कहा कि इस दौरान नाबालिगों की आत्महत्या का एक भी मुकदमा किसी थाने में दर्ज नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस ने यह शपथ पत्र एडवोकेट गौरव कुमार बंसल की याचिका के जवाब में दिया था। याचिका में शीर्ष अदालत से देश में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने वाले एक सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग की गई थी। इसके लिए याचिकाकर्ता ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों कॉल सेंटरों और हेल्पलाइंस के जरिये आत्महत्या की सोच रखने वाले व्यक्तियों को मनोवैज्ञानिक सलाह देने के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू करने का आदेश देने की गुहार शीर्ष अदालत से लगाई है। शीर्ष अदालत ने 2 अगस्त, 2019 को इस याचिका पर केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को जवाब दाखिल करने को कहा था। अब इस पर 24 जनवरी को जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ इस पर सुनवाई करेगी। इस जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में वर्ष 2014 में 188, 2015 में 211, 2016 में 227, 2017 में 242, 2018 में 277 और वर्ष 2019 में 149 बच्चों ने आत्महत्या की है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »