February 22, 2018
फर्जी इकरारनामा तैयार कर भूस्वामी को लगाई 25 लाख की चपत : आरोपी गिरफ्तार
रायपुर, 22 फरवरी (आरएनएस)। फर्जी इकरारनामा बनाकर एक व्यक्ति के खिलाफ आयकर विभाग में झूठी शिकायत दर्ज कराकर 25 लाख की आर्थिक क्षति कराने वाले आरोपी को सिविल लाईन थाना पुलिस ने गिरफ्तार की है।
मामले की खुलासा करते हुए सीएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी राजेश गोलछा पिता श्रीरानीदान गोलछा 54 वर्ष निवासी जल विहार कालोनी ने शिकायत दर्ज कराया कि दिनांक 8 दिसंबर 2010 को आयकर कार्यालय में आरोपी प्रवीण प्रचण्डे पिता स्व. केशव प्रचण्डे निवासी प्रोफेसर कालोनी सेक्टर-2 ने आयकर चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके चलते प्रार्थी को करीब 25 लाख रूपए की आर्थिक हानि झेलनी पड़ गई।