December 29, 2019
(महत्वपूर्ण)(नईदिल्ली)पीएम ने विश्वेश तीर्थ स्वामी के निधन पर शोक व्यक्त किया
नईदिल्ली,29 दिसंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेजावर मठ के विश्वेश तीर्थ स्वामीके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘पेजावर मठ, उडुपी के विश्वेश तीर्थ स्वामीलाखों लोगों के मन मस्तिष्क में बने रहेंगे, जिनके लिए वह हमेशा मार्गदर्शक रहे। वह सेवा और अध्यात्म के शक्ति पुंज थे तथा सतत रूप से अधिक न्यायपूर्ण और दयालु समाज के लिए काम करते रहे।
मैं अपने आपको धन्य मानता हूं कि मुझे विश्वेश तीर्थ स्वामी से सीखने के कई अवसर प्राप्त हुए। गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर हमारी हाल की मुलाकात भी स्मरणीय थी। उनका निष्पाप ज्ञान हमेशा अलग दिखता रहा। मेरी सहानुभूति उनके अनगिनत अनुयायियों के साथ है।Ó
००