(महत्वपूर्ण)(नईदिल्ली)हमारी सेना का रचा इतिहास सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा: प्रधानमंत्री
नई दिल्ली,16 दिसंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत को जीत दिलाने वाले सैन्य बलों की सोमवार को विजय दिवस पर प्रशंसा की और कहा कि सेना ने जो इतिहास रचा है वह स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।
वर्ष 1971 में आज के दिन 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके साथ ही भीषण लड़ाई का अंत हो गया था। मोदी ने ट्वीट किया कि विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करता हूं। 1971 में आज के दिन हमारी सेना ने जो इतिहास रचा, वह सदा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। तीन दिसंबर को पाकिस्तान ने भारत के 11 एयरफील्ड्स पर हमला किया था। जिसके बाद ये युद्ध शुरू हुआ और सिर्फ तेरह दिनों के अंदर भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तान को खदेड़ दिया था। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दिया था। इस दौरान भारत ने करीब 1 लाख युद्ध के कैदी पकड़े थे और बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजाद करा दिया था। इसके बाद एक नया देश, बांग्लादेश बना।
००