पीडि़ता के परिवार को 25 लाख और घर देगी सरकार

लखनऊ ,07 दिसंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोषणा की कि उन्नाव की रेप पीडि़ता के परिवार को 25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। इसके अलावा पीडि़ता के परिवार को पीएम आवास योजना से घर भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की भी सिफारिश करेगी।
इससे पहले पीडि़ता की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्री कमल रानी वरुण और स्वामी प्रसाद मौर्य उन्नाव पहुंचे। उन्नाव में यूपी सरकार के मंत्रियों और सांसदों को कांग्रेस नेताओं ने काली पट्टियां दिखाईं। पुलिस के साथ भी प्रदर्शनकारियों की धक्कामुक्की हुई। उधर, राजधानी लखनऊ में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू खुद भी प्रदर्शन के लिए उतर आए, जिसके बाद पुलिस उन्हें भी पकड़ लिया। पीडि़ता ने शुक्रवार देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, वह दर्द में थी। वह खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी। दुष्कर्म के आरोपियों सहित पांच लोगों द्वारा कथित रूप से जलाए जाने के बाद पीडि़ता को एयर एंबुलेंस के जरिए लखनऊ से दिल्ली लाकर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 90 फीसदी जल चुकी थी।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »