सीएए व एनआरसी पर भ्रम फैला रही है सोनिया: सीतारमण

नई दिल्ली,21 दिसंबर (आरएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सोनिया गांधी नागरिकता संशोधन कानून पर गुमराह कर लोगों का भड़का रही हैं। आपको बताते जाए कि कांग्रेस की अंतरित अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर कहा था कि नोटबंदी की तरह एनआरसी में भी लाईन में लगा दिया जाएगा।
इस बयान को लेकर वित्त मंत्री सीतारमण ने सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि सोनिया गांधी गलत तरीके से ब्।। की तुलना छत्ब् से कर रही हैं, जिसका ड्राफ्ट भी अभी तक तैयार नहीं हुआ है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को पहले कानून पढऩा चाहिए और जरूरत पड़े तो उन्हें स्पष्टीकरण मांगना चाहिए। निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोगों को उनसे बचकर रहना चाहिए जो हिंसा और डर फैला कर उन्हें भ्रम में डाल रहे हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »