सिक्किम के मुख्यमंत्री ने आर के सिंह से की मुलाकात

नईदिल्ली,13 जून (आरएनएस)। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गुरुवार को बिजली और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा, कौशल विकास तथा उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर. के. सिंह से मुलाकात की। तमांग ने सिंह को दोबारा मंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने सिक्किम के विकास के लिए नई सरकार से समर्थन और सहयोग देने का आग्रह किया।
आर. के. सिंह ने सिक्किम में बिजली क्षेत्र और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न उपक्रमों द्वारा लागू की जा रही अलग-अलग परियोजनाओं के लिए सिक्किम सरकार से सहयोग देने का आग्रह किया।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »