October 28, 2020
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने राजनाथ को 174.44 करोड़ का अंतरिम लाभांश चेक प्रदान किया
नईदिल्ली,28 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड – बी.ई.एल. ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा रखे गए शेयरों पर देय 140 प्रतिशत कुल लाभांश के रूप में 174,43,63,569.20 / – (एक सौ चौहत्तर करोड़, तैंतालीस लाख, तिरसठ हजार, पांच सौ उनहत्तर रुपए और बीस पैसे) का चेक प्रदान किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बी.ई.एल. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम वी गौतमा द्वारा आज यहां चेक प्रदान किया गया। फरवरी 2020 में भारत सरकार को 140 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश (प्रति शेयर मूल्य पर अंकित मूल्य) का भुगतान किया गया था।
बी.ई.एल. ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारत सरकार को कुल 280 प्रतिशत का भुगतान किया है।
रक्षा उत्पादन सचिव राजकुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
००