सीजीओ कॉम्प्लेक्स में लगी आग में सीआईएसएफ एसआई की मौत

नई दिल्ली ,06 मार्च (आरएनएस)। दिल्ली की सीजीओ कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में बुधवार सुबह आग लग गई। यह आग बिल्डिंग के पांचवी मंजिल पर लगी, जिसमें जलकर सीआईएसएफ के एक सब इंसपेक्टर की मौत हो गई। आग को बुझाने के लिए दमकल की 24 गाडिय़ां मौके पर मौजूद हैं।
यह आग सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन में सुबह 8.34 बजे लगी। दिल्ली के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक आग से किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बिल्डिंग में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के साथ-साथ कई अन्य सरकारी दफ्तर भी हैं। अधिकारिेयों ने बताया कि आग लगने के कुछ समय बाद इसपर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि धुएं के कारण सीआईएसएफ का एक सब इंस्पेक्टर बेहोश हो गया और उसे एम्स ले जाया गया। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है। हालांकि अब असकी हालत ठीक है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व में पर्यावरण भवन के नाम से जाने जाने वाले पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, वन मंत्रालय और भारतीय वायु सेना का एक कार्यालय स्थित है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »