धमकी से परेशान पति ने कर दी पत्नी की हत्या
बिलासपुर, 18 फरवरी (आरएनएस)। अधिक सेक्स की डिमांड से परेशान होकर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामला तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम महमंद का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कुछ साल पहले संजय की शादी हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों में दोनों के बीच सबकुछ ठीक था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतते गया दोनों के बीच अनबन और आपसी झगड़ा बढऩे लगा, निर्मला अपने मायके चली गई। 2 वर्ष मायके में रहने के बाद परिवार वालों की समझाइश से एक बार फिर निर्मला अपने पति के साथ रहने आ गई। कुछ दिन सबकुछ ठीक रहने के बाद फिर से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। आरोपी पति संजय के मुताबिक निर्मला रोजाना अत्यधिक सेक्स की डिमांड करती थी और सेक्स न करने की स्थिति में दूसरे के साथ संबंध बनवाने दबाव डालती थी। बीती रात दोनों खाना खाकर सो रहे थे, तभी एकबार फिर इन सब बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस बार विवाद इतना बढ़ा कि संजय ने गुस्से में पास रखे डंबल से निर्मला के सर पर वार कर दिया। हमले में निर्मला बेहोश हो गई, जिसके बाद पहले तो संजय ने गला दबाकर उसकी हत्या की फिर शव को घर के रसोई में ही दफन कर दिया।