December 1, 2019
पायलट की बजाय यात्री ने कराई विमान की लैंडिंग
नई दिल्ली,01 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली हवाई अड्डे पर शनिवार को एक विमान को पायलट की बजाय विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने लैंड कराया। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-6571 पुणे से दिल्ली आ रही थी।
दिल्ली हवाई अड्डे पर बेहद कम दृश्यता के कारण उस समय कैट 3बी प्रक्रिया लागू थी। विमान का पायलट कैट 3बी के लिए प्रशिक्षित नहीं था। इंडिगो ने एक बयान में बताया कि संयोग से विमान में कैट3 बी प्रशिक्षित एक पायलट यात्री के रूप में सफर कर रहा था। मौसम साफ होने का इंतजार करने की बजाय जरूरी अनुमति लेकर विमान के चालक दल को बदलने का फैसला किया गया।
००